हरियाणा के गुरुग्राम में दो कुत्तों की अनोखी शादी हुई।

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
हरियाणा के गुरुग्राम में दो कुत्तों की अनोखी शादी हुई। शादी भी पूरी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई। स्वीटी (मादा) के घर शेरू (नर) के मालिक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बैंड-बाजे के साथ नाचते गाते लोग बारात लेकर पहुंचे। इससे पहले हल्दी की रस्म के अलावा सभी रस्में अदा की गई। स्वीटी के मालिक की तरफ से बकायदा दान-दहेज सब कुछ दिया गया और शादी के कार्ड भी छिपवाए गए। अब दो कुत्तों की शादी खूब चर्चा बटोर रही है।
दरअसल, गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन की जिले सिंह कॉलोनी में राजा नाम का शख्स पिछले काफी सालों से अपनी पत्नी सविता उर्फ रानी के साथ रह रहा है। वह चाय बेचने का काम करते हैं। वे नि:संतान है। जिसकी वजह से उनका पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। सविता बताती है कि उनके पति रोजाना पास के ही मंदिर में जाते थे और कुत्तों व अन्य जानवर को रोजाना बिस्कुट या फिर कुछ और खाने का जरूर खिलाते थे। 3 साल पहले एक लावारिस कुत्ता मंदिर से ही पीछा करते हुए उनके घर तक आ गया।