LIVE TVराजनीति

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख हैंसर कालिंदी चौहान ने लिया शपथ कैबिनेट मंत्री संजय निषाद रहे मौजूद

 

राणा प्रताप राय

ब्यूरो चीफ

संत कबीर नगर

जनपद संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड हैसर बाजार के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख कालिंदी चौहान बड़े धूमधाम से रविवार को शपथ ग्रहण किया। इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का भारी-भरकम माला पहनाकर स्वागत किया गया। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक तथा भाजपा नेता फतेह बहादुर सिंह उर्फ जोखई सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय बहादुर सिंह राठौर पूर्व जिला महामंत्री हेमंत चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि को एक विशाल माला पहनाकर स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने कहा की क्षेत्र की जनता के सुख दुख तथा क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जिन लोगों ने हमारा सहयोग किया है। उसका मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। क्षेत्र के विकास वह गांव के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करूंगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसलिए गांव और गली का विकास होना सुनिश्चित है। उन्होंने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कालिंदी चौहान को विकास के लिए पुरजोर समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कालिंदी चौहान ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल, खलीलाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, महेंद्र नाथ राय, लक्ष्मी दुबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, बेलहर प्रमुख भूपेंद्र सिंह, शाखा ब्लाक प्रमुख अरविंद जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप राय, राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्रा, भरद्वाज चौधरी, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष बब्बन शर्मा, कृष्णा चौरसिया, कोमल निषाद, रणविजय सिंह, संदीप सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सच्चिदानंद निगम सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button