
ब्यूरो चीफ
डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विनोद सेन ने बताया ,की बीकानेर महानगर विश्व हिंदू परिषद का हित चिंतक अभियान के तहत बीकानेर जिला महानगर के सातों प्रखंडों की बैठक आज व कल में संपन्न की जाएगी इसी के अंतर्गत आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को लक्ष्मीनाथ, करणी माता, बजरंग एवं गंगाशहर प्रखंड की बैठक आयोजित की जाएगी , तथा 13 नवंबर 2022 को नागणेची प्रखंड, शिव प्रखंड एवं मारकंडेय प्रखंड की बैठके आयोजित की जाएगी ।इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान ईश्वर जी भाई साहब का सानिध्य रहेगा। आज प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर जी भाई साहब ने प्रखंड बैठकों की श्रंखला में लक्ष्मीनाथ प्रखंड की बैठक संपन्न हुई । उपरोक्त बैठक में श्रीमान ईश्वर जी ने बताया कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी हिंदू समाज के बंधु /भगिनी को विश्व हिंदू परिषद का सदस्य बनाना है, हिंदू समाज को अधिक से अधिक संख्या में विश्व हिंदू परिषद के साथ जोड़ना है। इसी के अंतर्गत राजस्थान के जोधपुर प्रांत में 6 नवंबर से 20 नवंबर तक यह अभियान चलेगा। उपरोक्त अभियान के अंतर्गत आज व कल बीकानेर महानगर के संपूर्ण प्रखंडों में प्रखंड के सभी कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठकों का आयोजन रहेगा। यह अभियान आज लक्ष्मीनाथ प्रखंड में जोर- शोर से प्रारंभ हुआ । प्रखंड के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं ने अपने-अपने क्षेत्र में हित चिंतक बनाने का संकल्प लेते हुए ,अभियान प्रारंभ किया । आज इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लक्ष्मीनाथ नगर संघचालक माननीय ब्रह्मदत्त जी आचार्य को सदस्य बनाकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर बीकानेर महानगर के सह कोषाध्यक्ष किशोर जी बांठिया, प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक जी सुराणा, संयोजक मनोज जी कच्छावा, दीपेश सिंह सोलंकी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल जी आचार्य, बजरंग दल के विकास सोनी, ॠतिक मोदी ,अभिषेक मोदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।