
ब्यूरो चीफ
डॉ राम दयाल भाटी
बीकानेर
माँ नारायणी धाम मे 27/28 अक्टूबर को जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत के दितीय स्थापना समारोह मे संगठन के राष्ट्रीय प्रचारक संत दयाल पुरी महाराज ने कहा की समाज के विकास ओर उन्नती के लिए हमे सभी आपसी मतभेद भुलाकर
एक मंच पर आना होगा
उन्होने कहा समाज के 90/ प्रतिशत संगठन दिशाहीन एंव निष्क्रिय है वे सिर्फ टाईम पास कर रहे है ओर
10/ प्रतिशत संगठन वास्तविक रुप से समाज हितार्थ एक्टिव है एंव काम कर रहे है
समारोह मे राज्य एंव भारत के कई हिस्सो से आए सेन बन्धओ ओर प्रदेश के कई संगठनो ने हिस्सा लिया
संत श्री का संंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर प्रदेश अध्यक्ष ने शाल ओढ़ाकर अंभिनंदन किया गया
इस अवसर पर नारी शक्ती की प्रदेश अध्यक्ष श्री रमा सेन की अगुवाई मे
नारी शक्ती द्वारा संत श्री का स्वागत एंव अंभिनंदन किया गया
श्री दयाल पुरी महाराज ने
माँ नारायणी ओर सेनजी महाराज के मंदिर मे दर्शन कर दैश , प्रदेश एंव समाज मे खुशहाली की प्रार्थना की