
रिपोर्टर अंकित कुमार तिवारी
दिनांक 10.11.22 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने गोगरी प्रखंड के महेशखूंट पंचायत में कार्तिक मेला का उद्घाटन करने के उपरांत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया, लाभुकों एवं आमजन से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत यूनियन बैंक द्वारा प्रदत वित्तीय सहायता से खोले गए आटा चक्की का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, कनीय अभियंता, पी एच ई डी एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने महेशखूंट बाजार में पहुंचकर कार्तिक मेला का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद लेने की अपील की। उन्होंने आयोजन समिति को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए एवं मेले का अवलोकन किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने महेशखूंट इंग्लिश टोला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महेशखूंट शाखा द्वारा प्रदत वित्तीय सहायता से खोले गए दिव्य अंश भोग आटा चक्की का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके मालिक श्री सोनू कुमार से फीडबैक प्राप्त किया कि कच्चा माल कहां से प्राप्त करते हैं और तैयार माल की बिक्री किन बाजारों में करते हैं। जिलाधिकारी ने उन्हें अपने उद्योग का विस्तार करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो, तो उद्योग विभाग से संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने इस आटा चक्की के क्रिया विधि का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृत कर स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापित करने में लोगों की सहायता करें।
फिर जिलाधिकारी ने महेशखूंट पंचायत में बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर 6 एवं 7 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित ग्रामीण आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के वंचित लाभुकों से भी बातचीत की एवं उन्हें इस संबंध में पुनः आवेदन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आवास के संबंध में प्राप्त शिकायतों के संबंध में आवास पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि जिन लोगों को निर्धारित अर्हता पूरा करने पर आवास दिया जा सकता है, उन्हें आवास योजना का लाभ प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने आवास निर्माण हेतु विभिन्न किस्तों की प्राप्ति, आवास निर्माण में लगने वाले समय एवं गुणवत्ता के संबंध में भी लाभुकों से बातचीत कर फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने महेशखूंट पंचायत में घर घर नल का जल योजना एवं नली-गली योजनाओं का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नली-गली योजना के तहत निर्मित सड़कों के निरीक्षण के साथ जल की आपूर्ति हेतु निर्मित जल मीनार का भी निरीक्षण किया। नल जल योजना के लाभों के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका फीडबैक प्राप्त किया। पेयजल की गुणवत्ता, ससमय जल की आपूर्ति, नल संयोजन से वंचित घरों के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिलाधिकारी ने कनीय अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया और शिकायतों को 1 सप्ताह के अंदर दूर करने का निर्देश दिया। लोगों ने गंदे पानी के आपूर्ति की शिकायत की थी जिस पर जिलाधिकारी ने जल मीनार के टैंक की सफाई कराने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों को प्रदान किए जा रहे पेंशन के संबंध में भी स्थानीय वृद्धाओं, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों से फीडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनता एवं लाभुकों से प्राप्त फीडबैक के आलोक में विभिन्न योजनाओं में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। उन्होंने मध्य विद्यालय महेशखूंट में ग्रामीण आवास एवं आवास प्लस योजनाओं के लाभ के संबंध में ग्रामीणों से आवास आवेदन प्राप्त करने एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए शनिवार को कैंप लगाने का निर्देश दिया।
आज भी अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों ने भी विभिन्न पंचायतों में विकासात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं स्थानीय जनता से फीडबैक प्राप्त किया। उनके द्वारा भी स्थलीय जांच के दौरान जनता एवं लाभुकों से फीडबैक प्राप्त कर निरीक्षण प्रतिवेदन पोर्टल पर अपलोड किया गया।