LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

जिले में प्यार का खुमार, नौ महीने में प्रेमी संग घर से भागी 564 लड़कियां

 

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

हरदोई में लड़कियां प्यार की सतरंगी दुनिया को हकीकत में उतारने के लिए बाबुल की दहलीज लांघने से बिलकुल गुरेज नहीं कर रहीं. बीते नौ महीने में ही 564 लड़कियां ऐसा कर चुकी है. हालात को देखते हुए ऐसे मामलों में अब पुलिस डायरी मेंटेन करने लगी है. पुलिस के मुताबिक लड़कियों के भागने के बाद उनके मां बाप पुलिस और कचहरी के चक्कर लगाने लगते हैं. ऐसे हालात में पुलिस को भी इन लड़कियों की तलाश में शहर दर शहर की खाक छाननी पड़ जाती है.ज्यादातर नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक बीते नौ महीने के अंदर घर छोड़ कर भागने वाली 564 लड़कियों में ज्यादातर नाबालिग हैं. पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक इनमें भी सबसे ज्यादा संख्या 14 साल से 17 साल के बीच का है. दरअसल जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही इनको इश्क का रोग लगा और इन्होंने अपने मां-बाप की इज्जत को ताक पर रखकर प्रेमी के साथ घर से निकल गए. वहीं उसके बाद से इन लड़कियों के परिजन थाने और कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं.

 

सबसे ज्यादा मामले बेनीगंज थाने में

 

हरदोई में प्रेमी संग भाग रही लड़कियों के दर्ज मामलों की बात करें तो जिले के हर थाने में इनकी संख्या बेशुमार है. पिछले 9 महीने में ही कुल 564 लड़कियां प्रेमी के साथ भाग चुकी है. इस वर्ष अरवल थाने में 15, बेहटा गोकुल थाने में 13, अतरौली थाने में 29, बेनीगंज थाने में 43, बघौली थाने में 34, बिलग्राम थाने में 26, हरियावां थाने में 10, कछौना में 27, कासिमपुर में 24, शहर कोतवाली में 37, देहात कोतवाली में 21, लोनार थाना में 26, माधौगंज में 30, मझिला थाने में 14, मल्लावां थाने में 23, पचदेवरा थाने में 7, शाहाबाद कोतवाली में 26, पाली थाने में 16, पिहानी कोतवाली में 28, साड़ी थाने में 22, संडीला कोतवाली में 25, सुरसा थाने में 20, टडियावां थाने में 26 और हरपालपुर कोतवाली में 24 मामले लड़कियों के घर छोड़ने के दर्ज किए गए.

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button