
राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बसवारी गांव में स्थित बाबा बैजू नाथ के प्रांगण में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बुधवार को श्रीराम महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। भव्य कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी और घोड़ों को भी शामिल किया गया था। सुबह 10:00 बजे यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह श्री राम यज्ञ आगामी 19 नवंबर तक चलेगा। श्रीराम महायज्ञ में श्री राम कथा सुनाने के लिए अयोध्या धाम से पधारे मानस मर्मज्ञ श्री पारस मणि द्वारा प्रवचन किया जाएगा। जो प्रतिदिन दोपहर 2:00 से सायं 6:00 बजे तक चलेगा। इस कलश यात्रा में बड़गो गांव के पूर्व प्रधान हरिशंकर राय, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रविंद्र राय, बस्ट समाजसेवी अशोक राय, बिट्टू राय, अनूप राय, बडगो के पूर्व प्रधान मदन राय, देवेंद्र राय, राजकुमार राय सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने कलश यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया।