
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार
महेंद्रगढ़
इंसान चला जाता है किन्तु उसकी यादें बनी रहती हैं और उन यादों को जीवंत बनाए रखने हेतु पौधारोपण एवं गौसेवा करना श्रेष्ठतम कार्य है यह बात लोकसंस्कृति संरक्षण प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ कृष्णा आर्या ने पूर्व पार्षद मनोज जांगड़ा के दिवंगत सुपुत्र देवांश मोंटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गौवंश हेतु गुड़ दान व पौधारोपण अवसर पर कही। श्रीमती आर्या ने बताया की समाजसेवी मनोज जांगड़ा एवं आर्य समाज महिला प्रधान अरुणा जांगड़ा के युवा बेटे देवांश उर्फ मोंटी की पिछले साल सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और आज उसका 22 वा जन्मदिन था जिसे उसके दोस्तों व परिवार के सदस्यों ने गौशाला में गुड़ के 33 पेटी दान करके व पौधारोपण करके मनाया । श्रीमति आर्या ने बताया की परिवार ने 11 पेटी गुड़ अनाथ गौशाला में दान किया वहीं 17 पेटी गुड़ नंदी गौशाला तथा 5 पेटी गुड़ घुमंतू गौवंश को खिलाया। गायों को गुड़ खिलाने उपरांत देवांश के दोस्तों व परिवार के सदस्यों ने मिलकर पौधारोपण किया और दिव्य आत्मा की शांति के लिए मंगल कामना की । इस अवसर पर उपस्थित देवांश के दोस्तों शोन्टी, शिशांत, पंकज, सतपाल, गौतम, यश, भास्कर, पीयूष, यश, बहन कुमकुम ने बताया की देवांश बहुत ही मिलनसार, प्रकृति प्रेमी व धर्म परायण था और गौसेवा के साथ जीव जंतुओं की सेवा करने में अग्रणी था इसलिए हमने उसके जन्मदिन पर उसकी प्रवृति अनुरूप गायों को गुड़ खिलाया है और पौधा लगाया है । इस अवसर पर डॉ सुमित यादव, अरुणा जांगड़ा, कुमकुम, मुकेश जांगड़ा, रोहताश पूर्व पार्षद, आशुतोष शर्मा, पिंकी, संतोष, मंजु आदि उपस्थित रहे और देवांश की स्मृतियों को सँजोया।