गुना में महिला के गले से लूटी डेढ़ लाख की चैन

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना। गुना जिले में महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने 3 तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। वही एक आरोपी पिता ने खोलती गर्म चाय अपनी 13 साल की पुत्री के ऊपर डाल दी। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में मामला पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती मालती पत्नि आर.बी.एस. परिहार साडा कालोनी राघौगढ ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 05.30 बजे मै तथा मेरी रिस्तेदार कृष्णा दीखित दोनो साथ मे पैदल पैदल साडा कालोनी सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर घर वापस आ रही थी। जैसे ही हम प्रदीप जैन सरिया वाले की दुकान के आगे निकले तभी लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल सामने से आई उस पर दो व्यक्ति बैठे थे। एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और मुझे रोककर जबरदस्ती मेरे गले से सोने की चैन वजनी 03 तोला तोडकर लूट ली। मै चिल्लायी तो दोनो लुटेरे मोटरसाइकिल से रिलायंस मोल तरफ भाग गए। हमने मोटरसाइकिल का पीछा किया, दोनो लुटेरे 25-30 साल के बीच के थे।
पुलिस ने इस मामले में धारा 392, 341 का मामला पंजीबद्ध किया है।