LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिशिक्षा

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर किया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

स्कूल व काँलेज के छात्र छात्राओं ने दिया मनमोहन नाटक,नृत्य व झांकियों का प्रस्तुतीकरण 

 

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया

 

गुना कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में मध्‍यप्रदेश के 67वें स्‍थापना दिवस पर जिला पंचायत विश्राम गृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रदेश स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण को एलईडी माध्यम से सुना गया।

इस कार्यक्रम में पीजी महाविद्यालय, सीएम राईज स्कूल,उत्कृष्ट उमावि ,उमावि केन्ट,माँड्रन चिल्ड्रन स्कूल, क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमएलबी उमावि, वंदना स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य, नाटक,झांकियों व देश भक्ति गीतों के माध्यम से शौचालय निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना, अंकुर अभियान व पर्यावरण पर आधारित थीम पर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मन मोनहक व आकर्षक तरीक़े से संदेश दिया गया। आज आयोजित कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को 7 नवंबर 2022 को जिला प्रशासन की ओर से पुरूस्कारों का वितरण किया जावेगा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि प्रभारी मंत्री मान.श्री प्रदुम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री ,सांसद गुना-शिवपुरी डॉ.के.पी. यादव, गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा,भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री धर्मेन्‍द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री अरविंद धाकड़, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्‍ता, नगर पालिका उपाध्‍यक्ष श्री धरम सोनी, भाजपा उपाध्‍यक्ष श्री आरएन यादव, जिला पंचायत सदस्‍य श्री महेंद्र किरार, व श्री संतोष धाकड़,वरिष्‍ठ भाजपा नेता श्री अरूण चतुर्वेदी, पार्षद एवं जिला पंचायत सदस्‍य विशेष रूप से उपस्थित रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहभागिता देकर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि मान.मंत्री श्री तोमर जी व डाँ.यादव द्वारा अपने उद्बोधन मे जिले के सभी नागरिकों व उपस्थित छात्र छात्राओं को स्‍थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम के भव्‍य आयोजन में कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्‍तव, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री आरबी सिण्‍डोस्‍कर, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं गुना श्री गौरव खरे ,तहसीलदार गुना श्री सिद्धार्थ शर्मा, प्राचार्य पीजी महाविद्यालय श्री व्ही के तिवारी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी एस सिसोदिया सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी व कर्मचारी, विधालयों व महाविद्यालय का स्टाप विशेष रुप से उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री आषीश टांटिया प्राचार्य सीएम राईज विधालय गुना द्वारा किया गया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button