LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थाना पाली में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकार्मियों को क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी,

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार,

पाली हरदोई उपस्थित समस्त पुलिसकार्मियों को एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूर्ण उत्साह उमंग एवं राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई ।सपथ के तौर पर मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि। मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा ।और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरपूर प्रयास करूंगा। मैं अपने देश की एकता की भावना से शपथ ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्य द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। इस मौके पर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त कौल कस्बा इंचार्ज नरेंद्र सिंह उप निरीक्षक रामबचन भारती संदीप यादव राकेश कुमार शुक्ला
कांस्टेबल विकास ,गुंजन गिल बृजकिशोर मोहित वन, ओमप्रकाश
सहित सभी कांस्टेबल व महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button