विद्यालय के बाउंड्री वार्ड निर्माण में घटिया ईट का प्रयोग ग्रामीणों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
जनपद संत कबीर नगर के विकासखंड हैंसर बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कनैला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी का निर्माण हो रहा है। इस घटिया निर्माण से गांव वालों के बीच काफी आक्रोश है।
विकासखंड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत का कनैला में प्राथमिक विद्यालय के बाउंड्री वाल का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। चारदीवारी के निर्माण कार्य में बहुत ही घटिया किस्म के ईट का प्रयोग किया जा रहा है। तथा नींव की खुदाई भी मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस तरह के निर्माण होने से चार दिवारी बहुत ज्यादा दिन नहीं खड़ी रह सकती है। जहां प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय के रखरखाव के लिए अधिक से अधिक धन दे रही है। लेकिन ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने का काम किया जा रहा है।
कुछ ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से तकनीकी सहायक हेमंत कुमार मिश्र को फोन करके बताया। की प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में घटिया किस्म के सामान का प्रयोग किया जा रहा है।
इस पर तकनीकी सहायक हेमंत कुमार मिश्र द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच किया गया। निर्माण कार्य में धांधली बरतने पर तकनीकी सहायक द्वारा संबंधित ग्राम प्रधान को फटकार लगाई गई। तथा कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को निर्माण में सही तरीके से शुद्ध सामान प्रयोग करने का आदेश दिया गया है। यह दुआ नियम विरुद्ध कार्य कराएंगे तो उनका भुगतान रोक दिया जाएगा।