
राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संत कबीर नगर
लग्जरी सुविधाओं को छोड़ बाढ़ प्रभावितों की मदद मे जुटे विधायक गणेश चौहान,घुटने भर पानी मे चलकर पहुंचे बाढ़ प्रभावित गांव नारायणपुर, ग्रामीणों से बातचीत कर हर सम्भव मदद का दिया भरोसा, बाढ़ पीड़ितों को नही होने पायेगी कोई दिक्क़त-गणेश एक किसान पुत्र ही किसानों की परेशानी को बेहतर समझ सकता है। इस बात को विधायक गणेश चौहान ने सिद्ध किया है। दरअसल, बारिश के साथ किसान इन दिनों बाढ़ की मार भी झेल रहा है। धान, बाजरा जैसे फसलें कटने को तैयार हैं और ऐसे में अचानक बाढ़ जैसे आपदा के आगे किसानों को भविष्य की परीक्षा देनी पड़ रही है। ऐसा ही हाल धनघटा विधानसभा क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, बाढ़ में फसलें बर्बाद हो गई हैं।
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा करते विधायक गणेश चौहान
ऐसे में कृषि से जुड़े बीजेपी के विधायक गणेश चौहान बाढ़ में किसानों की फसलों को देखने के लिए खुद पानी में ही उतर पड़े।