पीड़ित महिला अपने 8 साल के बच्चे को लेकर न्याय की आस लिए कानपुर के अधिकारियों की खा रही है दर-दर की ठोकरें नहीं दिया जा रहा है इंसाफ वारे योगी सरकार*

ब्यूरो रिपोर्ट
अंकित कुमार
*कानपुर* आशी पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र सिंह 88/539, प्रेम नगर थाना चमनगंज कानपुर नगर की निवासी है पीड़ित की शादी सन,2011, में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी 11 साल बीत गए हैं सन 2022 मार्च के महीने में पीड़ित महिला के बताए अनुसार पति को ड्रिंक में जहर मिलाकर परिवार जनों द्वारा मौत की नींद सुला दिया गया पति के मर जाने के बाद आए दिन 8 साल के बच्चे महिला को ससुराल जन मारपीट करते आ रहे हैं और कहते हैं घर से निकल जाओ नहीं तो किसी दिन तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मार देंगे इस घटना का प्रार्थना पत्र लेकर पीड़ित थाना चमनगंज प्रभारी के पास गई परंतु थाना प्रभारी ने इस मामले से अनदेखा कर दिया या कह सकते हैं ठेंगा दिखा दिया आरोपी कार्रवाई तो छोड़ो उल्टा ही पीड़ित महिला पर सी आर पी की धारा 151 में चालान कर दिया वाह रे योगी सरकार तेरे नाम बड़े तेरे काम बड़े और अधिकारियों में कुछ बेईमान बड़े फिर भ्रष्टाचार की शुरू हुई एक नई कहानी जहां एक तरफ योगी सरकार द्वारा कहा जा रहा है महिला बेटी पर अत्याचार करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा फिर क्यों नहीं कर रहे है आरोपी पर कार्यवाही मुख्यमंत्री के आदेशों को थाना चमनगंज क्या इसी तरह से ठेंगा दिखाता रहेगा पुलिस आयुक्त कानपुर नगर को इस घटना का पीड़ित ने प्रार्थना पत्र दिया परंतु नहीं की गई आरोपी पर कोई कार्रवाई क्या इसी तरह महिला बेटियों पर अत्याचार उत्तर प्रदेश में होता रहेगा अपराधिक कार्य को क्या इसी तरह से बढ़ावा दिया जाएगा आखिर पीड़ित महिला बच्चे की सुरक्षा क्यों नहीं की जा रही है