धर्म

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा

On the occasion of Maharishi Valmiki Jayanti, former Municipality President Meena Sharma participated in the grand procession taken out by the Valmiki Samaj

 

ब्यूरो रिपोर्ट…संध्या सिंह

रुद्रपुर…बाल्मीकि समाज रुद्रपुर द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई l शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सुंदर-सुंदर झांकियां भी शामिल हुई l इधर शोभायात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया l इससे पूर्व गांधी कॉलोनी से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का महापौर रामपाल सिंह और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया l बाल्मीकि समाज द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया l इधर गांधी कॉलोनी स्थित वाल्मीकि मंदिर में महापौर रामपाल सिंह और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया l बाद में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बाल्मीकि शोभायात्रा पुनः गांधी कॉलोनी बाल्मीकि मंदिर में आकर समाप्त हुई l वही रमपुरा स्थित वाल्मीकि मंदिर और भूत बंगला स्थित वाल्मीकि मंदिर में भी सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गई l

बाद में उन्हें इंद्रा चौक से शोभा यात्रा में शामिल किया गया l यहां भी पूर्व पालिका अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की l इससे पूर्व दोनों ही स्थानों पर श्रीमती शर्मा का बाल्मीकि समाज द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया l अपने स्वागत से अभिभूत श्रीमती शर्मा ने कहा कि बाल्मीकि समाज उनका अपना समाज है और वह उनके परिवार की बहू है l इस दौरान श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधान विजय यादव पूर्व पार्षद कालीचरण बाल्मीकि पार्षद बिट्टू मिश्रा महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली डॉ सुमित राय श्रीमती सरोज रानी मुकेश राजोरिया बंटी राजोरिया विक्की बाल्मीकि एमपी सरकेनिया खेमपाल बाल्मीकि भारत चंडालिया अमन अंकित बाबू अहमद मंसूरी आदि उपस्थित थे l

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Anita Pal

Anita pal Reporter Basti times 24 news Mo...7830511233 To get news about your area, please like and subscribe to our channel

Related Articles

Back to top button