दिल्लीदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

EC को बदनाम कर रहे राहुल गांधी और विपक्ष?—272 पूर्व जज, नौकरशाह और सैन्य अधिकारियों ने चुनाव आयोग के समर्थन में जारी किया खुला पत्र

रिपोर्ट – डॉ. संजय कुमार पांडेय, स्टेट हेड उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर – 7376 32 6175

नई दिल्ली।

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बीच देश के 272 पूर्व जज, नौकरशाह, राजनयिक और सैन्य अधिकारियों ने एक खुला पत्र जारी कर विपक्ष के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी दल जानबूझकर चुनाव आयोग सहित संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता का भरोसा कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस खुले पत्र में शामिल प्रमुख हस्तियां—

16 पूर्व न्यायाधीश

123 सेवानिवृत्त नौकरशाह

14 पूर्व राजदूत

133 पूर्व सैन्य अधिकारी

इन सभी ने सामूहिक रूप से कहा है कि विपक्ष द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोप संस्था की साख को नुकसान पहुँचाने वाली “सुनियोजित रणनीति” का हिस्सा हैं।

पूर्व अधिकारियों का कहना है कि भारत का चुनाव आयोग विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन करता है और उस पर लगातार हमला करना लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने जैसा है।

खुले पत्र में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक दलों को चुनाव प्रक्रिया पर भरोसा दिखाना चाहिए और प्रमाणहीन आरोपों के बजाय सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button