बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
वंदे भारत पार्क, बालोतरा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कड़ाई दूध कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
बालोतरा। वंदे भारत पार्क, बालोतरा के स्थापना के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार रात शानदार ऐतिहासिक कड़ाई दूध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्द मौसम के बीच गार्डन में पैदल घूमने आए नागरिकों ने गर्मागर्म कड़ाई दूध का आनंद लेते हुए कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
इस अवसर पर बाबूजी भंसाली ने कहा कि वंदे भारत पार्क आज शहरवासियों के लिए स्वस्थ और सुखद वातावरण का प्रमुख केंद्र बन चुका है। उन्होंने गार्डन के दानदाता एवं संचालक महावीर जी भंडारी, सिजेंटा कंपनी, और म्युनिसिपालिटी बालोतरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“ऐसा खूबसूरत गार्डन शहर को भेंट करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद। यह गार्डन हर घूमने वाले की उम्र में 10 साल जोड़ देगा।”
महावीर इंटरनेशनल वर्धमान के प्रेसिडेंट अशोक चोपड़ा ने भी महावीर जी भंडारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस गार्डन के रखरखाव में सिजेंटा कंपनी, म्युनिसिपालिटी ऑफिसर स्टाफ और महावीर जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा—
“यह गार्डन तन और मन को प्रसन्नता प्रदान करता है, जनता इसे सदियों तक याद रखेगी।”
कार्यक्रम में महावीर भंडारी, बाबूलाल भंसाली, पवन नाहटा, सुरेश गोठी, माणक सकलेचा, रोहित पी, राजेश, उमाशंकर टिबरेवाल, अनिल दांती, जयंतीलाल हुंडिया, संतोष गर्ग, ललित गोगड, संतोष मेहता, सतीश मंडोट, प्रताप भाई लालवानी, जवरिलाल मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Subscribe to my channel


