देशबालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

भजनलाल सरकार में जन हित व कार्यकर्ता सम्मान सर्वोपरि – डॉ जोगेंद्र सिलोर 

प्रदेश प्रवक्ता ने बालोतरा जिले के जन हितार्थ मुद्दो पर की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात 

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

भाजपा राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता व बीकानेर संभाग के सह प्रभारी सिलोर निवासी डॉ जोगेंद्र सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर जिले के जन हितार्थ विषयों पर श्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की इस मुलाकात की जानकारी देते हुए सिलोर ने बताया कि प्रदेश की भजनलाल सरकार जन हितार्थ कार्य करने वाली श्रेष्ठ सरकार है जिसमें कार्यकर्ता के सम्मान व आमजन के हितो का पूरा ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री से कल्याणपुर क्षेत्र के जहरीले पानी बालोतरा शहर के विकास कार्य सिवाना विधानसभा के विभिन्न जन कार्यो पर बिंदुवार चर्चा की साथ ही माननीय मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विषय को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित अधिकारियों को निर्देशित किया उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगली बारिश से पूर्व बालोतरा जिले के गांवो में आने वाले जहरीले पानी की समस्या को पूर्णतया खत्म कर दिया जाएगा और इस विषय पर अधिकारी पूरे प्लान के साथ कार्य कर रहे है बालोतरा व बाड़मेर में टाँके निर्माण में सकारात्मक भूमिका को लेकर भी राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया साथ ही बालोतरा क्षेत्र की शहरी सड़क व्यवस्था को ठीक करने व किसानो के हितों की रक्षा के लिए सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया उन्होंने सिवाना क्षेत्र में विकास को और अधिक गति देने का भी आग्रह किया सिवाना क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के संवर्धन और योग्य प्रतिभाओं को उचित मंच देने के लिए व उस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खड़े करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई जिले के आसोतरा नाकोड़ा जसोल हल्देश्वर व खेड़ मंदिर जैसे तीर्थों के पूर्णतया विकास हेतु भी मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही संगठन के हर कार्यकर्ता के सम्मान की पूरी रक्षा की जाएगी इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिलोर से क्षेत्र में किए जा रहे सरकारी कार्यो व कार्यकर्ताओ के मन की भावनाओ की भी पूर्ण जानकारी ली दोनों के बीच लगभग एक घंटे की इस चर्चा से जिले में विकास को नई गति मिलेगी।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button