अपराधपन्नाब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर कुल्हाड़ी से हमला कर पुलिस की बंदूक लूटी थाना प्रभारी घायल

लोकेशन=बृजपुर।मध्य प्रदेश पन्ना

ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल

पन्ना जिले के ब्रजपुर में पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमले किए जाने से बड़ा हंगामा हो गया है आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया जिसमें थाना प्रभारी को कुल्हाड़ी लगी है पन्ना एसपी निवेदिता नायडू को जैसे ही घटना की जानकारी लगी मुख्यालय से भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गई है कई पुलिस वाले घायल हुए हैं और ग्रामीणों ने पुलिस की दो बंदूक छीन ली है वही डीआईजी छतरपुर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए, सागर आईजी हिमानी खन्ना ने घटना की तत्काल जानकारी ली है शीघ्र आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ब्रजपुर के ग्राम धरमपुर अंतर्गत अपराध क्रमांक 86/25 धारा 105 वीएनएस के आरोपी पंचम यादव पिता शिव सिह यादव को पकड़ने ग्राम धरमपुर थाना प्रभारी मय 10 हमराही स्टाफ के रवाना हुये थे , आरोपी की गिरफ्तारी के उपरान्त गाव के करीब 40-50 लोगों के द्वारा इकट्ठा होकर पुलिस टीम पर पथराव किया गया जिसमें थाना प्रभारी उपनिरी महेन्द्र सिह भदोरिया एवं आरक्षक 754 रामनिरंजन को चोटे आई साथ ही अन्य स्टाफ को मामूली चोटे आई है एवं 2 नग रायफल गांव वालो के द्वारा छीन ली गई है । आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में थाना ब्रजपुर में रखा गया है।

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Sudhir Agrawal

Beauro Chief Panna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button