
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
बंधुओं 17 अप्रैल को सैन जयंती है आप और हम सभी मिलकर मनाऐंगे
और सभी परिवार सामर्थ्य अनुसार
सामाजिक संगठनों/सैन संचालित मंदिर एवं धर्मशाला में खाने की वस्तु, सामान दान देने की प्रथा शुरू करें, समय का भी दान सबसे बड़ा दान है जायें अवशय, दान भी विशवास नीय व्यक्ति को ही दें, और अच्छा यह है की कार्य स्वयं करके दें, राशि भी 5/- रुपये से लेकर जहाँ तक की सामर्थ्य हो, अवशय करें वरन चाय एवं पकोड़े का वितरण करा दें, हमें मुकाबिल होना है अन्य समाजों से सम्मान पाने के लिए तयाग भी करना पड़ेगा और सभी को करना पड़ेगा तो तैयार रहें 17 अप्रैल को🙏निष्पक्ष निर्भीक विचारक
श्री राजेन्द्र राजन जी,, आपके लेख ओर साक्षात् हुईं मोबाइल वार्ता से मुझे भी उर्जा प्राप्त हुई,,आज का सेन समाज संगठन ही नहीं सर्व ब्याप सर्वभाषीय न्यायी नाई न्वाही जातिय समाज व
समाज की देश में संस्थापित हजारों संस्थाओं को आप जैसे निडर प्रवक्ताओं की अति आवश्यकता हैं,, आपके सुविचार स्वागत योग्य है,, हमारे समाज के अन्मओल रत्नों में गीतकार पवन कुमार पवन जी,, कवि पत्रकार विनय कुमार शर्मा जी दीप भी समाज उत्थान हेतु प्रयासरत रहते हैं,,
आईऐ हम सब मिलकर अन्य जातिय समाज संगठनों के अराध्य देव देवताओं की तरहां सोमवार 17 अप्रैल को संत सेन जंयती भव्य पैमाने पर मनाऐ, जंयती समारोह में संत सेन चालीसा वाचन कर माहोल को संत सेन मय बनाऐ,,
निवेदक=जबलपुरी कवि माथुरकर अन्जानदास
8989491010