152-डी में बाघोत के पास कट छुड़वाने का प्रतिनिधि मंडल को डिप्टी सीएम से मिला आश्वासन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने ग्रीन एक्सप्रेस वे 152-डी में गांव बाघोत के पास कट छुड़वाने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है। रविवार को जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव के नेतृत्व में धरनारत संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली गया था और चौटाला के फार्म हाउस पर उनसे मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी दिया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला को ग्रामीणों ने बताया कि 152-डी में बाघोत के पास कट की बहुत आवश्यकता है और यहां कट छोडऩे से आसपास के करीब 40 गांवों के लोगों को बड़ा भारी फायदा होगा। बाघोत में कांवड़ के समय विशाल मेला लगता है और यहां कट छोडऩे से श्रद्धालुओं को भी मंदिर आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी। ग्रामीणों की बातें सुनने उपरांत दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह उनकी मांग से सहमत हैं तथा वह अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे। इस मामले में वह शीघ्र ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे तथा उनका ग्रामीणों का ज्ञापन अपनी सिफारिश के साथ उनके सामने प्रस्तुत करेंगे