LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थल सेना के जवान ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, 25 लाख की मांग कर रही हैं

 

*संवाददाता वशीम अहमद की रिपोर्ट*

*Hapur Breaking news*

 

*जनपद हापुड़ थाना हाफिजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महमदपुर से बड़ा मामला सामने अंकित चौधरी जोकि वर्तमान समय में थल सेना में कार्यरत है उसने अपनी पत्नी बबली चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं अंकित का कहना है कि उसकी पत्नी बबली चौधरी दिनांक 2/3/23 को अपनी मां कमलेश देवी के बहकावे में आकर उसका आर्मी आईडेंटिटी कार्ड चोरी छुपे ले कर चली गई है और वह कार्ड लौटाने के बदले 25 लाख की डिमांड कर रही है और अंकित ने बताया कि उसने 2 साल पहले बबली से लव मैरिज किया था सब कुछ सही चल रहा था उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक उसकी पत्नी बबली ऐसा क्यों कर रही हैं अंकित ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी उसकी कोई सहायता नहीं कर रहा है अब देखना यह होगा कि जो जवान देश पर जान न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहता है वह खुद न्याय लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है*

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button