LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

नारनौल, कनीना व अटेली की मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 17 को

21 तक दावे व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं नागरिक : उपायुक्त

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

नारनौल 27 मार्च। राज्य चुनाव आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद नारनौल, नगर पालिका अटेली तथा नगर पालिका कनीना में मतदाता सूची तैयार की जा रही है। भविष्य में इन तीनों जगह पर कुछ वार्ड में उपचुनाव करवाए जाने हैं। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 17 अप्रैल को कर दिया जाएगा। इसके बाद 21 अप्रैल तक दावे व आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने बताया कि यह मतदाता सूची जनवरी 2023 को विधानसभा मतदाता सूची को आधार मानकर तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन 17 अप्रैल को कर दिया जाएगा। इसके बाद यह आम नागरिकों के लिए उपलब्ध होगी। कोई भी नागरिक आगामी 21 अप्रैल तक इस मतदाता सूची के संबंध में अपने दावे तथा आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

https://amzn.to/3Zlf6ls

इसके बाद रिवीजन अथॉरिटी द्वारा दावे व आपत्तियों की सुनवाई 2 मई तक की जाएगी। अगर किसी नागरिक को रिवीजन अथॉरिटी के फैसले पर आपत्ति है तो वह उस फैसले के खिलाफ 5 मई तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 10 मई तक उपायुक्त कार्यालय द्वारा इन सभी अपील का निपटान किया जाएगा तथा उसके बाद 15 मई को यह मतदाता सूची अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी जाएगी।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे 17 अप्रैल को हो रही ड्राफ्ट मतदाता सूची को अच्छी तरह से देख लें। निर्धारित समय तक अगर किसी ने अपनी आपत्ति तथा दावे दर्ज नहीं करवाए तो उसके बाद किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी। इन तीनों जगह पर भविष्य में कुछ वार्ड में उपचुनाव करवाए जाने हैं। इसी उद्देश्य से यह मतदाता सूची तैयार की जा रही है। ऐसे में सभी नागरिक निर्धारित समय तक अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवा दें।

https://amzn.to/3JKQGMp

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button