भिवाड़ी जिले मे अवैध खनन पर कॉर्डिनेटेड कार्रवाई पूरे जिले में की गई

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी अनिल कुमार बेनीवाल जी द्वारा रविवार दोपहर प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय के द्वारा दो अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पूरे जिले मे अवैध खनन पर कॉर्डिनेटेड कार्रवाई पूरे जिले में की गई जिसमें 25 लोगों की गिरफ्तारी 20 ट्रैक्टर ट्रॉली, 7 डंफर एक मोटरसाइकिल 266 टन 66 टन मिट्टी व बजरी जब्त की गई साथ ही 27 एफ आई आर दर्ज कराई गई। डीजे क्राइम की मॉनिटरिंग में दूसरा अभियान वारंटी अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ हुए कार्रवाई की जा रही है। जितनी भी गैंग क्षेत्र में ऑपरेट करती हैं उन को चिन्हित कर व उनको पनाह देने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी ने सख्त लहजे में अपराधियों को चेतावनी दी कि “या तो वह अपराध करना छोड़ दें या भिवाड़ी छोड़कर चले जाएं” वरना उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा या किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा की जा रही कार्यवाही में किसी व्यक्ति द्वारा हस्तक्षेप करने पर उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।