अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस अधीक्षक बस्ती को पत्र देकर गीता ने लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

बस्ती जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र निवासिनी गीता जैसवार पत्नी रामजी मझौवा कला प्रथम थाना स्थौली ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

पत्र में गीता जैसवार ने कहा कि हम पार्थिनी को शंकर निवासी साहूपार थाना लालगंज जिला बस्ती जिनकी सेवा सत्कार हमने किया तो उन्होने अपने जीवनकाल में प्रार्थिनी को वसीयतनामा लिया था।

हम प्रार्थिनी वसीयतनामा के आधार पर उनके मकान पर काबिज दलील है। दिनांक 01-08-2025 को हम प्रार्थिनी समय करीब 7 बजे के लगभग अपने घर ते थोड़ी दूर पर मृतका जलाल के वसीयतनामे से मिले मकान पर गयी तो देखा कि उक्त मकान पर लगा हुआ ताला तोड़कर दूसरा ताला लगाया हुआ है।

और पीछे मकान का दीवाल तोड़कर उसमें रखा हुआ गैस सिलेण्डर, गेहू, धान, चूल्हा बर्तन आदि तथ चोरी कर लिया गया है और मकान के अन्दर सलोनी पत्नी लाल साहब व गीता देवी निवासी मझौवा कला प्रथम मेरे मकान के अन्दर खाना बना रही है। हमने तुरन्त 112 को फोन किया मौके पर पुलिस आयी।

इतने में मुल्जिमान रामकुमार पुत्र सोमई, बर लाजगी पुत्र राम कुमार, लालता पुत्र राम कुमार, मुकेश पुत्र राम कुमार, गीता देवी पत्नी लालजी, सलोनी पत्नी लाल साहब, किरन पत्नी मुकेश तोना देवी पत्नी राम कुमार लाठी डन्डा लेकर राम कुमार के ललकारने पर पुलिस के सामने हम प्रार्थिनी, मेरे पति, मेरी देवरानी कंचन, को गन्दी गन्दी गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए डन्डा लात मूका ते मारा पीटा पुलिस ने खड़े होकर हमको हमारे परिवार को मरवाया पिटवाया।

तथा घर में चोरी कराया है। हम प्रार्थिनी ने घटना की सूचना थाना पर दिया जहां पर पुलिस ने हमारा मुकदमा नही लिखा केवल हमारा डाक्टरी मुआइना कराये और पुलिस ने हमारे तरफ ते लोगो का चालान कर दिया।

अभी तक हमारा मुकदमा नही लिखा।मुल्जिमान में गीता, सलोनी, किरन सोना देवी काफी मनबढ़ महिला है। जो हमारा व हमारी देवरानी की हत्या करने की धमकी दे रही है। घटना की वीडियो रिकार्डिंग मेरे पास है।

गीता जैसवार ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए साथ ही हमारे जान माल की रक्षा की जाए।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button