उत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़
विद्यालयों के प्रभार में जूनियर सीनियर का कार्ड खेलकर मालामाल हो रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी
खण्ड शिक्षा अधिकारी पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल बेसिक शिक्षा अधिकारी

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन
कप्तानगंज – बस्ती । सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा कर रही है परन्तु भ्रष्टाचारी सरकारी फरमानों को दरकिनार कर लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम देते जा रहे हैं। भ्रष्टाचार से ही जुड़ा एक ऐसा ताजा प्रकरण विकास खण्ड कप्तानगंज के परिषदीय विद्यालयों में प्रभार को लेकर प्रकाश में आया है जहाँ खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव द्वारा विद्यालयों के प्रभार को लेकर जूनियर सीनियर का कार्ड खेलकर शासनादेश को तार – तार करते हुए बदले में मनमाफिक फिरौती ली जा रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के विकास खण्ड कप्तानगंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव अपने अधीनस्थ विद्यालय में जूनियर सीनियर कार्ड खेल कर मनमानी फिरौती ली जा रही है । नियम व शासनादेशों को दरकिनार कर वरिष्ठ शिक्षकों को नजरअंदाज करते हुए विद्यालयों का प्रभार कनिष्ठ शिक्षकों को देकर फिरौती लेने का सिलसिला जारी है । शासनादेशों की यदि बात की जाए तो विद्यालय का प्रभार वरिष्ठ शिक्षक को ही सौंपा जाना चाहिए परन्तु ऐसा न करके खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नियम व शासनादेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है । बात यहीं पर नहीं समाप्त होती है यहाँ तो ऐसे भी शिक्षकों के पास से प्रभार नहीं हटाया जा रहा हैं जो विद्यालय छोड़कर अन्य पदों को सुशोभित कर रहे हैं । प्रश्नगत प्रकरण में उच्चाधिकारियों की चुप्पी मामले के गुत्थी को और उलझाती जा रही है ।