
रिपोर्ट दशरथ माली चचोर
ग्राम चचोर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश।।।।।।।
आज ग्राम चचोर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंग तेरस का त्यौहार मनाया गया इसमें सभी धर्म बंधुओं ने हिस्सा लिया और ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें इस त्यौहार में और रंग भर गया कहने को तो यह होली का त्यौहार तेरस के दिन मनाया जाता है जिसे हम रंग तेरस कहते हैं पर रंग तेरस का आनंद ही कुछ और होता है जिसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इस त्यौहार को सफल बनाते हैं बड़े ही डॉल धमाके व डीजे के साथ पूरे गांव के चारों तरफ गली गली घूम घूम कर बड़े ही उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाते हैं मेरे ग्रामवासी एवं इस त्यौहार को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत,,,,,,,,,,,, दशरथ माली चचोर
https://amzn.to/400KM0t
https://amzn.to/42qoO8E
https://amzn.to/3LEQ1yN
https://amzn.to/3ZZyDci