LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लूट और हथियार दिखाने का मामला निकला झूठा

संवाददाता राजबाला की रिपोर्ट 

रेवाड़ी, 17मार्च

आदर्श शर्मा / खोल थाना पुलिस ने खोरी गांव में घर मे घुसकर पिस्टल पॉइंट पर मारपीट कर अपरहण का प्रयास ओर पैसे छीनकर कार से टक्कर मारने पर पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिनमें सन्दीप उर्फ चौटाला,बस्तीराम,राहुल,मंजीत, ओर एक अन्य शामिल था / उसके बाद आरोपित सन्दीप उर्फ चौटाला ओर उनके पिता बस्तीराम ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई की वो इस मामले में दूर दूर तक शामिल नही थे और निष्पक्ष जांच की जाए / पुलिस ने गहनता से जांच की तो पाया कि वास्तव में ही सन्दीप ओर उसके पिता बस्तीराम इस मामले में दूर दूर तक शामिल नही थे / उधर जेजेपी के युवा प्रभारी सन्दीप उर्फ चौटाला ने कहा कि उनके राजनीतिक केरियर को खत्म करने और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए एक षडयंत्र के तहत उनका नाम इस मामले में घसीटा गया है /

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button