अपराधउत्तर प्रदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़

चुनावी रंजीश को लेकर प्रधान प्रतिद्वंदी के गुर्गों ने प्रधान सपोर्टर की रास्ते में की पिटाई शिकायत दर्ज

ब्यूरो चीफ सचिन कुमार कसौधन

*चुनावी रंजीश को लेकर प्रधान प्रतिद्वंदी के गुर्गों ने प्रधान सपोर्टर की रास्ते में की पिटाई शिकायत दर्ज*

बैजलपुर गांव के पास दबंगो ने झाड़ी में छुपकर रोका था रास्ता पीड़ित की सूनसान जगह पर की थी पिटाई

प्रशासन का नही रहा खौफ दबंगों ने सरेराह पीड़ित को पीट कर किया था लहूलुहान

पीड़ित ने लिखित शिकायत देकर दुबौलिया थाने पर लगाई थी न्याय की गुहार

पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा किया दर्ज मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुटी

दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव के पास लक्ष्मणपुर गांव के दवंगो द्वारा देवखर निवासी नरसिंह पुत्र जग्गी का रास्ता रोककर हॉकी,दण्डा से बुरी तरह से मार पीट कर लहूलुहान करने से जुडा मामला

*बस्ती*…. दुबौलिया थाना क्षेत्र के प्रधान प्रतिद्वंदी तथा प्रधान सपोटर के बीच चुनावी रंजीश को लेकर काफी समय से बात विवाद चल रहा था । बिते दिन विवाद इस कदर बढ़ा कि प्रधान प्रतिद्वंदी ने लगभग आधा दर्जन लोगो को लगाकर सूनसान जगह पर प्रधान सपोर्टर की बुरी तरह से पिटाई कर दिया । जिसका इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा था ।

          प्राप्त समाचार के अनुसार दो दिन पूर्व लक्ष्मनपुर गांव निवासी दबंगों द्वारा प्रधान सपोटर नरसिंह पुत्र जग्गी जो बच्चो को स्कूल छोड़ कर वापस अपने घर जा रहे थे । बैजलपुर गांव के पास रास्ते में घात लगाए बैठे पांचों हांकी तथा दण्डा धारियों ने पीडित नरसिंह निवासी देवखर के ऊपर हमला कर दिया था । और उसे बुरी तरह पीटकर लहुलूहान कर दिया । शोर शराबा सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पीडित की जान बचाई । पीड़ित द्वारा घटना की लिखित शिकायत स्थानिए थाने पर की गई है। दुबौलिया थाना पुलिस ने शिकायती पत्र के अधार पर पांच लोग जिसमें सुनिल पंडित पुत्र झिनकू प्रसाद पाण्डेय बैजलपुर,रणविजय सिंह,हमेन्दर सिंह पुत्रगण अमर सिंह,यशवंत सिंह,यशपाल सिंह पुत्रगण हीरा सिंह निवासी लक्ष्मणपुर पर पुलिस ने 191(2),115 (2),352,351(3),131 धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर लिया है । और मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है । वही पीड़ित नरसिंह ने मीडिया को बताया कि साहब मेरा कसूर बस इतना सा था कि मैं प्रधान शोभावती का प्रधानी के चुनाव में सपोट/मदद किया था जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । बड़ा सवाल यह है कि क्या किसी का साथ देना गुनाह है अथवा दबंगो द्वारा आए दिन किसी न किसी को बीच रास्ते में रोककर मार पीट कर हाथ पैर तोड कर/लहुलुहान कर दिया जाता है । क्या शासन प्रशासन इनपर नकेल कसने में विफल हो रहा है या फिर पुलिस का खौफ लोगों के दिलो से निकल चुका है ।

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Sachin Kumar Kasudhan

Beauro Chief (Basti)

Related Articles

Back to top button