शराबी पति से प्रताड़ित होकर पत्नी बेटा बच्ची समेत तीनों ने ट्रेन से कटकर दी अपनी जान

*✒️संवाददाता दीपक कौरव गाडरवारा नरसिंहपुर*
📝विगत दिवस 9 मार्च की रात्रि को एक परिवार ने अपने शराबी पति से प्रताड़ित होकर पत्नी अनीता कौरव (शेशा) उम्र 40 वर्ष, बेटी साक्षी (सानी)कौरव उम्र 20 वर्ष, बेटा सुजल कौरव (सोनू)उम्र 17 वर्ष निवासी पंचवटी कॉलोनी गाडरवारा ने ट्रेन में कटकर जान दे दी है वही मृतकों ने घटनास्थल से मोबाइल के व्हाट्सएप के माध्यम से सभी परिवार जन एवं रिश्तेदारों को सुसाइड नोट सेंड किया गया जिसकी जानकारी लगते ही परिवार जन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जानकारी की गई तो पता चला अभी जमाड़ा फाटक के पास 3 लोगो ने ट्रेन में कटकर अपनी जान दी है मौके पर जाकर शवो को गाडरवारा हॉस्पिटल लाया गया जहां पर सुबह पोस्टमार्टम कर शवो का पंचनामा कर परिवार जनों को सौंपा गया एवं परिवारजनों द्वारा गाडरवारा मुक्तिधाम मै अंतिम संस्कार किया गया इस मौके पर सभी सामाजिक एवं क्षेत्रीय जनो की उपस्थित रही पुलिस की गिरफ्त में पति राजकुमार को भी अंतिम संस्कार हेतु मुक्तिधाम लाया गया जहां पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा एवं पति राजकुमार को कार्यवाही कर जेल भेजा गया