LIVE TVदेशराज्य

श्री मनोज जी हंस के पंजाबी महासभा का अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया

बीकानेर से डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट 

 

महादेव डेवलपर के डायरेक्टर‌ श्री मनीष गोयल जी और वीआर फाउंडेशन की फाउंडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी के संयुक्त तत्वाधान में श्री मनोज जी हंस के पंजाबी महासभा का अध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मनोज जी हंस ने सभा का अध्यक्ष बनने पर पंजाबी समाज के लिए अधिक से अधिक समय देने व समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहने की बात कही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहिताश भारी जेएनवी थाना H.M रहे कार्यक्रम में आर एस एस के ओम सोनगरा, खजांची मार्केट के उपाध्यक्ष मनीष कामरा, धनराज मदान ,सुमित झाब ,श्री बाल कृष्ण गोयल ,गुलशन मेहता ,अरुण ओझा, राजू छिपा ,गिरधारी सिंह तवर ,प्रदीप महर्षि ,आरिफ खान, महेंद्र सिंह भाटी ,अरुण अग्रवाल, राजदीप सिंह, विजय मुंगिया, ममता सिंह, चित्रा वर्मा उपस्थित रहे

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button