LIVE TVअपराधदेशराज्यव्यापार

काबरा HPगैस के द्वारा लोगों को लूटा जा रहा है रेट से 60रू ज्यादा लेकर उपभोक्ताओं से गैस सिलेंडर बेचा जा रहा है

नर्मदापुरम जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल

बस्ती टाइम्स  24 न्यूज़

 

 

नर्मदापुरम//बनखेड़ी में कई दिनों से काबरा एच पी गैस सिलेंडर की महंगे दामों में बेचने की उपभोक्ताओं द्वारा दी जा रही है शिकायत मगर काबरा एचपी गैस अपनी मनमानी रेट से बेच रहे गैस सिलेंडर जब यह बात गैस डिलीवरी वाय से जानकारी लिया गया तो बह बोला हमारे काबरा जी ने रेट से 50से60 रूपये ज्यादा लेने को कहा है जबकि गैस सिलेंडर की क़ीमत 1076रूपये है उपभोक्ताओं को 1140रूपये मैं बेचा जा रहा है क्या काबरा एचपी गैस पर कार्यवाही होगी या अधिकारी ऐसे ही देखते रहेंगे जबकि पर्ची पर रेट 1076 रुपए चढाया जा रहा है ऐसे 1140 ले रहे हैं गेस वाहन बाले का कहना है कि हमारी गाड़ी पानी से नही चलती है जो की बिना किराया की टंकी देदे आपकों 1140रूपये में टंकी लेना है तो लीजिए नहीं तो मत लो ओर यह कह देते हैं आपको जिससे शिकायत करना है उससे शिकायत कर देना

उपभोक्ताओं का कहना है जबकि गैस के दाम इतने बडे हुए हैं गेस भरबाना मुसकिल हो रहा है और यह लोग 60रूपये ज्यादा ले रहें हम गरीब लोग इतनी मेहनत से पेसा कमाते हमीं जानतें हैं हम सब लोगों का अधिकारीयों से यही कहना है कि काबरा एच पी गैस सिलेंडर पर कायबाही की जाए

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Heeralal Garhwal

Beauro Chief District Hoshangabad Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button