
जयबीर सिंह पत्रकार कोटकासिम
*कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत इकरोटीया ओर ग्राम नीमलाक़ा में (हाथ_से_हाथ_जोड़ो)यात्रा निकाली गई।*
कांग्रेस के #हाथ_से_हाथ_जोड़ो अभियान के तहत आज अलवर जिले की किशनगढ़ बॉस विधानसभा कीं कोटकासिम पंचायत समिति में विधायक दीपचंद खेरिया जीं के नेतृत्व में प्रधान डॉक्टर विनोद कुमारी सांगवान की अध्यक्षता ओर ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद जीं की उपस्थिति ओर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत इकरोटीया ओर ग्राम नीमलाक़ा में हाथ_से_हाथ_जोड़ो यात्रा निकाली गई।
प्रत्येक बूथ स्तर तक राहुल गांधी जी का संदेश पहुंचाया और राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी