LIVE TVराज्य

हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार को घेरा

गांव गांव शहर शहर पहुंचाई जाएगी काग्रेस की नीतियां: शर्मा 

रिपोर्टर राजबाला की रिपोर्ट 

 

रेवाड़ी। हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले पर गुरुवार को देश भर में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार को घेरा। इसी कड़ी में पूर्व विधायक पंडित राधेश्याम शर्मा ने रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मे पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला रेवाड़ी संयोजक श्री शर्मा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस की नीतियों को गांव गांव व शहर शहर में प्रत्येक स्त्री पुरुष तक पहुंचाया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने तीन मांगे रखी है, जिसमें पहली सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई की निगरानी में जांच हो और रिपोर्ट प्रतिदिन सार्वजनिक की जाए। दूसरी हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच हो और संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाए और तीसरी एलआईसी, सेबी व अन्य राष्ट्रीय बैंकों के अडानी गुरुप में निवेश की संसद में गहन चर्चा हो।

 

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक पंडित राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नियम कायदों को दरकिनार करते हुए 20 साल की मेहनत से पीएम मोदी ने एक गुब्बारा फुलाया और वो फुस्स हो गया है। अपने मित्र उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए देश की साख को भी दाव पर लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जब एलआईसी की टैग लाइन जिंदगी के साथ भी-जिंदगी के बाद भी से बदलकर जिंदगी के साथ थी-अब अदानी के साथ है कर देना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक में जनता की जमा पूंजी को केवल एक आदमी के लिए लुटाया गया। उन्होंने मोदी सरकार की नाकामियों के खिलाफ जमकर निशाना साधा। अगर यह दोनों के बीच का मामला होता तो हम चुप थे। लेकिन यह मामला अब एक एक भारतवासी की पसीने से कमाई धनराशि की है, जो एलआईसी के माध्यम से खतरे में पड़ गई है।

 

श्री शर्मा ने कहा कि एलआईसी जो आज खुद मार्किट में अपना इंसयोरेन्स करवाने के लिए उतारू है। 30 दिसंबर 2022 को 83 हजार करोड़ रुपये का निवेश एलआईसी का गु्रुप ऑफ़ अडानी में था, 15 फरवरी को डेढ़ महीने के अंदर हो गया 39 हजार करोड़ मतलब डेढ़ महीने में एलआईसी के 44 हजार करोड़ खत्म हो गए।

 

श्री शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ रखी है, वहीं दूसरी तरफ पिछले लगभग 9 सालों में एक व्यक्ति की संपत्ति में 230 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बिना सरकार के सहयोग से ये असंभव है। पिछले कुछ समय मे एलआईसी के 39 करोड़ पॉलिसी धारकों और निवेशकों के करीबन 33 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। पूर्व विधायक ने पंचकूला ने पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों पर लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र के नाम पर जो जनता को परेशान किया जा रहा है कांग्रेस उसका जमकर विरोध करेगी।

उसके बाद उपस्थित सभी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बैठक में पूर्व मंत्री बीएल रंगा के साथ अनेक कांग्रेसी नेताओं ने शिरकत की।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button