LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

विकास यात्रा विधानसभा शुजालपुर 2023

शुजालपुर से हाजी इमरान खान की रिपोर्ट

 

*भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराजसिंह जी चौहान और भाजपा के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त जी शर्मा जी के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 25 फरवरी तक चने वाली विधानसभा शुजालपुर की विकास यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत कड़वाला ग्राम पंचायत खेड़ी मडलखा से किया गया इस यात्रा में भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी । शुजालपुर विधान सभा में हुए करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का वाचन किया गया। कई योजनाओं के हितग्राहियों को राशी की वितरण किया गया। छुटे हुए लोगो के आवेदन लिए गए। यह यात्रा पूरी विधानसभा की प्रत्येक पंचायत में जायेगी।इस यात्रा में भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता,पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ।, बीपीएम, बीसीएम, एएनएम रूबीना खान, सी एच ओ पूजा परमार एवम,गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button