
रेवाड़ी से संवाददाता राजबाला की रिपोर्ट
रेवाड़ी,30 जनवरी
आज सेक्टर -1 में स्थित सतीश खोला के कार्यालय पर एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोन मेला लगाया,जिसमें एसएसपी फाउंडेशन कि उपप्रधान रजनी यादव, इन्वेस्टर प्लेनेट से सुनील सुनील यादव, जिनके पास अनेको बैंक के डी एस ए हैं, दीपक गुप्ता उनकी संस्था लोनविशेष रूप से शामिल हुए I सुनील यादव अगेनस्ट प्रॉपर्टी, सैलरी लोन,इंडस्ट्रियल लोन, ग्रुप लोन आदि में डील करते है I इस कार्यक्रम में लार्ड कृष्णा सोसाइटी कि तरफ से बलवंत सिंह और उनकी सहयोगी शामिल हुईं I इस दौरान भाजपा नेता सतीश खोला और उनकी टीम ने भर पूर सहयोग किया I सतीश खोला ने पहले तो आये हुए लोगों कि समस्याएं सुनी फिर लगभग 200 लोगो को लोन लेने वाली टीम से अवगत कराया I इस दौरान सेकड़ो लोगों ने लोन के आवेदन किया I एसएसपी फाउंडेशन ट्रस्ट कि उपप्रधान रजनी यादव ने आये हुए लोगों का धन्यवाद किया