उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़संतकबीर नगर

नववर्ष पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

कलमकारों के सम्मान से समाज के पीड़ितों,मजलूमों और शोषितों की आवाज को मिलेगी बुलंदी _नीलमणि    

 

 ब्यूरो चीफ राणा प्रताप राय

संतकबीरनगर

जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के मुखलिसपुर स्थित आवास पर शनिवार को जिले के पत्रकारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित इस सम्मान समारोह में धनघटा विधानसभा के पूर्व विधान सभा प्रभारी नीलमणि ने सभी कलमकारों को अंग वस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, पेन और डायरी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि कलमकार शोषितों, पीड़ितों और मजलूमों की आवाज होते हैं। समाज में समानता, विकास कार्यों में पारदर्शिता और जन कल्याणकारी योजनाओं में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय विपरीत हो या मौसम हर पल लोगों की आवाज उचित फोरम तक पहुंचा कर लोगों को न्याय दिलाने में इनकी भूमिका अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुचले, पीड़ित और उपेक्षित तबके की आवाज और बुलंद होगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अंजाने में कोई त्रुटि नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर दें। श्री मणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इससे पहले पत्रकार गोरखनाथ मिश्र ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह को जिले का ऐसा इकलौता कार्यक्रम बताते हुए उनके प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को रमेश दुबे और अमित प्रताप मिश्र ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल राय, अमित पांडेय, अभय नाथ दूबे, बुद्धिसागर मिश्र, इंद्रेश यादव, रितेश उपाध्याय, कृष्णा अग्रहरि, जगदीश पांडेय, वरुणेंद्र शर्मा, अनुभव शुक्ला, आनंद पांडेय, विनोद दुबे, खगेंद्र मिश्र, मो अकरम खान,रवि प्रजापति , जितेन्द्र पाठक,शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, साहिल खान, आलमगीर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

 

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Rana Pratap Rai

Beuro Chief Sant kabir nagar

Related Articles

Back to top button