बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सीए सतीश गुप्ता ने बालोतरा में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से मांगा सहयोग आगामी कार्यों पर किया चर्चा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग बालोतरा

 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के सेंट्रल काउंसिल के चुनाव प्रत्याशी सीए सतीश गुप्ता ने बालोतरा क्षेत्र के चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क कर , सहयोग का अनुरोध किया।सिल्वर ईलाइट में बालोतरा सीपीई चैप्टर के सदस्यों द्वारा सीए पवन गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सीए सतीश गुप्ता ने अपने द्वारा पूर्व कार्यकाल में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए आगामी वर्षों में सभी के सहयोग से सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भावनाओं को विशेष कर छोटे-बड़े ,नये सभी चार्टर्ड एकाउंट्स के भावों , समस्याओं को आगे रखकर उचित कार्य करने में ,सहयोग का विश्वास व्यक्त किया । राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सीए ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि सीए सतीश गुप्ता द्वारा राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष रूप में सराहनीय कार्यों के साथ वर्ष 2019 से 2021 तक सेंट्रल काउंसिल में सक्रिय सदस्य के रूप में उनकी सराहनीय सेवाएं रही। सीए अशोक बंसल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की भावनाओं से जुड़े एवं समर्पित सतीश गुप्ता के प्रति सकारात्मक सहयोग का विश्वास व्यक्त किया। सह संयोजक सीए जितेंद्र मंत्री, रमेश टावरी, नीरज गोयल,हर्षित अग्रवाल, रामकुमार, दिलीप गोयल, हसमुख गोगड़, वेद प्रकाश आशीष गुप्ता , भरत सिंहलआयुष गुप्ता सहित सदस्य ने भी सतीश गुप्ता के द्वारा दिए गए कार्यों का संदर्भ में अपने तथा भावी और वर्तमान समस्याओं के संदर्भ में भी अपने विचारों को रखा। सीए सतीश गुप्ता ने सब के सहयोग के साथ कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया। सीए सतीश गुप्ता ने ऐतिहासिक नाकोड़ा तीर्थ एवं खेड़ मंदिर में दर्शन कर भक्ति सहित अर्चना की।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button