बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री के प्रस्तावित दौरे के मध्यनजर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने लिया व्यवस्थाओ जायजा

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

 बालोतरा, 02 जनवरी। 03 एवं 04 जनवरी को बालोतरा जिले में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की दिशा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया एवं अधिकारियों को पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने विशेष तौर से आवागमन में बाधक अतिक्रमण हटाये जाने, स्वच्छता कार्यो की पुख्ता मोनिटरिंग करने, प्लास्टिक का उपयोग नही करने, ग्राम पंचायत के राजस्व स्रोत बढाने के साथ ही पंचायत क्षेत्र में सुव्यवस्थित यातायात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

 ग्राम पंचायतें स्वच्छता एवं जनहित के जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से संपादित करे, समाज के वंचित वर्ग तक सरकारी योजनाओ के लाभ पहुंचे ऐसी कार्यवाही सुनिश्चित करें। यह निर्देश ग्राम पंचायत जसोल के निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने दिए। उन्होने ग्राम पंचायत के रेकर्ड का निरीक्षण कर रेकर्ड को आदिनांक अपडेट करने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होने सफाई व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास की योजनाओ में संपादित हो रहे कार्यो के भौतिक निरीक्षण हेतु फील्ड विजिट कर भी किया, उनके साथ पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश माथुर, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कॉर्डिनेटर पवन पंवार, जसोल के सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी राधाकृष्ण, सहायक विकास अधिकारी गणपतसिंह राठौड़, दीपाराम आदि उपस्थित थे।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button