LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
आमजन से अपील भिवाड़ी में शांति बनाए रखे निश्चिन्त रहें, आपकी सुरक्षा हेतु कटिबद्ध हैं भिवाड़ी पुलिस

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
#Bhiwadipolice
• भिवाड़ी के अलवर बायपास की घटना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब ही पहुंचकर बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। विधि सम्मत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस कार्यवाही की जा रही है।
• सीसीटीवी फुटेज व इंटेलिजेंस से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही जारी है।
• पुलिस टीम द्वारा भिवाड़ी में फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है।भिवाड़ी में शांति बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।
• बॉर्डर सीमा पर नाकाबंदी एवं सभी थाना क्षेत्रों में फिक्सपिकेट्स व प्रभावी पुलिस गश्त की जा रही है।
• सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की असामाजिक/भड़काऊ/विवादित पोस्ट करने से बचें।
• अशांति फैलाने व भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध भिवाड़ी पुलिस द्वारा की जाएगी सख़्त कार्यवाही।
@igpjaipur
@bida @dmdcalwar