LIVE TVअलवरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर के कोटकासिम उपखण्ड की ग्राम पंचायत गुणसार में आज हुआ आयोजन

 

 संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम) अलवर की खास रिपोर्ट

कोटकासिम महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का कोटकासिम उपखण्ड की ग्राम पंचायत गुणसार में दिनांक 16जून से 17जून तक होने वाले आयोजित कैंप का हुआ शुभआरंभ   

महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर 16जून 2023 शिविर आयोजन के प्रभारी एवं कोटकासिम उपखण्ड अधिकारी राम किशोर मीणा के नेतृत्व में प्रात 10बजे से शुरू किया गया।

 शिविर में प्रातः10बजते ही महंगाई से राहत पाने के लिए ग्राम पंचायत गुणसार एवं आसपास ग्राम पंचायतों के क्षेत्र अधिकार वाले ग्रामीण लोग भी शिविर में पहुंचने लगे तथा रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू होने से पहले ही लोग शिविर में पहुंचे। आज के शिविर में कई लाभार्थी ऐसे रहे जिन को एक साथ 5 से 7 योजनाओं का लाभ मिला। ये सभी लाभार्थी एक ही साथ एक ही स्थान पर महंगाई राहत शिविर में शिविर प्रभारी रामकिशोर मीणा, तहसीलदार कोटकासिम डॉ. विक्रम सिंह, ब्लॉक विकास अधिकारी केवल कृष्ण मांड़ैया, महंगाई राहत कैंप प्रभारी कोटकासिम देशपाल यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, सरपंच ग्राम पंचायत गुणसार, शिविर की व्यवस्था देख रहे चुनीलाल वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में 8 से 7 योजनाओं का लाभ लेकर हर्ष से भरे नजर आये सभी लाभार्थी।

1.गुणसार में लाभ लेने वाले लाभार्थी श्रीमती भागवती धर्मपत्नी थावर सिंह ग्राम गुणसार 5 योजनाओं का लाभ मिला।

 2.श्रीमती शरबती धर्मपत्नी घासीराम गुणसार 06 योजनाओं का लाभ मिला।

 3.मातादीन सुपुत्र भगवाना ग्राम गुणसार 05 योजनाओं का लाभ मिला।

 4.श्रीमती ममता देवी धर्मपत्नी देवकीनंदन ग्राम गुणसार 05 योजनाओं का लाभ मिला।

 5.कमला धर्मपत्नी गूगनराम ग्राम जालाका 06 योजनाओं का लाभ मिला।

 6.सुमन देवी धर्मपत्नी सुनील ग्राम जालाका 05 योजनाओं का लाभ मिला।

7. श्रीमती सावित्री देवी धर्मपत्नी भरत सिंह ग्राम गुणसार 07 योजनाओं का लाभ मिला।

8. सुशीला देवी धर्मपत्नी महेश कुमार ग्राम गुणसार 06 योजनाओं का लाभ मिला।

9. श्रीमती संतोष धर्मपत्नी श्योंलाल गुणसार 06 योजनाओं का लाभ मिला।

10. श्रीमती वीरमति धर्मपत्नी पप्पू सिंह गुणसार 06 योजनाओं का लाभ मिला।

 समस्त लाभार्थि महंगाई अन्य परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। उनके लिए यह परिस्थिति में महंगाई से परेशान परिवार के लिए पालन-पोषण की जिम्मेदारी अहम हो जाती है। अनेक ऐसी चुनौतियां जिनके बारे में सोचते सोचते गरीबी जनता के लिए जीवन यापन करना दुबर हो जाता है। कुछ लाभार्थियों के अनुसार उनके परिवार को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने की चुनौती तो अलग से ही है इसका कारण उन्होंने बताया कि उनके पास आपके अत्यंत सीमित साधन है तथा ऊपर से गायों की लंबी बीमारी, घरेलू गैस का महंगा होना, महंगा इलाज, बिजली का बिल के खर्चे उनके लिए परिस्थितियों की प्रतिकूल बना दिया। ऐसे में उन्हें उम्मीद की किरण सब नजर आए जब उनको ग्राम पंचायत गुणसार में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर का आयोजन की जानकारी मिली। बताया गया कि यह शिविर ग्राम पंचायत गुणसार में 2 दिन 16जून 2023 से 17जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह सुनकर लाभार्थी महंगाई से राहत पाने की उम्मीद में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दस्तावेज लेकर शिविर स्थल पहुंचे। उन्होंने कहां की एक ही जगह एक ही समय पर इतनी चुनाव का लाभ एक साथ मिलना उनके लिए चमत्कार से कोई कम नहीं हैं। इस शिविर में आने वाले ने लाभार्थियों के साथ मुख्य रूप से उपयुक्त लाभार्थियों को निम्नलिखित योजनाओं में से 5 से 7 योजनाओं का लाभ मिला।

1. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ

2. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ

3. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ (घरेलू)

4. मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना का लाभ(कृषि)

5. मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना लाभ

6. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ

7. मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना का लाभ

8. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ

9. एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ

 सभी योजनाओं में से 5 से 7 योजनाओं का लाभ एक ही समय एक ही स्थान पर पाकर सभी लाभार्थी खुश नजर आए। सभी लाभार्थियों ने महंगाई के समय में सरकार का प्रदेश की जनता खड़े होने पर तथा उन्हें महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि हमें ऐसा प्रतीत होता है कि हमारी समस्त पारिवारिक परेशानियों को सोते हुए कौन सभी परेशानियों का समाधान लेकर आज सरकार हम गरीबों के द्वार पर आई हैं तथा हमारे परिवार को इस विकट परिस्थिति से उभारने का अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। सभी लाभार्थियों ने बताया कि जब सरकार ने कुल को इतनी योजना का लाभ उनकी ग्राम पंचायत में आ कर दिया है तो ऐसे में हमारे भी है जिम्मेदारी बनती है कि हम भी सरकार के साथ खड़े रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक सभा जननायक करार देते हुए उनके द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए उनको हार्दिक आभार व्यक्त किया। अंत में उन्होंने शिविर प्रभारी रामकिशोर मीणा एवं शिविर में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद करते हुए सहर्ष अपने गंतव्य को प्रस्थान किया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor

Related Articles

Back to top button