नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल के द्वारा आज 58 वी शादी में किया सहयोग
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप नारनौल के द्वारा संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत आज एक जरूरत मंद परिवार की बेटी की शादी में किया कन्यादान का सहयोग।आज के इस कन्यादान की अध्यक्षता भाई एडवोकेट प्रदीप लगरिया ओर एडवोकेट विपिन चौधरी ने की।आज एक बार फिर संस्था के सभी भाईयो और बहनों ने अपना फर्ज निभाते हुवे बहन की शादी के लिए लहंगा चोली,अटेची,बर्तन सेट,गैस चूल्हा,सीनरी,प्रेस,लेडीज पर्स,कप सेट ,सूट साडिया,पैंट शर्ट,कुकर,वाटर बॉटल, थर्मस,ट्रे सेट,वाटर केम्पर,गुलदस्ता,पंखा,हॉट केस,बेड शीट,वाटर जग,ओर नकद 501 रुपए कन्यादान में दिया गया ताकि शादी अच्छे से हो सके।सुनील शर्मा ने बताया की कन्यादान से बड़ा कोई दिन नही होता और ये सबको नसीब भी नही होता ।हम बड़े खुशनसीब है की हमे कन्यादान करने का मोका मिलता रहता है ।संस्था के संस्थापक मनीष गोगिया ने सभी साथियों का आभार प्रकट करते हुवे बताया की सभी साथी बधाई के पात्र है।जिन्होंने अपनी नेक कमाई में से इस कन्यादान में अपना सहयोग किया। मनीष गोगिया ने बताया की अब तक संस्था के द्वारा लगभग 100 लड़कियों का कन्यादान कर चुकी है। विकास जैन ,देव शर्मा,निखिल गर्ग ने सभी से आह्वान किया की हम सबको इस मुहिम से जुड़ने के लिए सबको प्रेरित करना चाहिए और अपनी इच्छानुसार सहयोग करना चाहिए।बहावल पुर सभा के प्रधान श्री ओम प्रकाश अरोड़ा जी जो की हमारे मार्गदशक है ने भी सभी से आहवान किया की अपने आस पास रहने वाले गरीब एवम जरूरत मंद परिवार की जितनी हो सके हर सम्भव सहायता करनी चाहिए।आज इसमें मनीष गोगिया,विकास जैन ,निखिल जैन, राजेश गर्ग,मनोज पंडित गुवानी वाले ,नवीन वशिष्ठ,लाला राम,सुनील शर्मा,विकास जैन ,देव शर्मा की उपस्थिति रही। अंत में संस्था की ओर से सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुवे डॉक्टर प्रदीप कुमार एडीओ ने बताया की हमे इस तरह के नेक कार्य करने से बहुत ज्यादा खुशी महसूस होती है ।