LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

रतलाम पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली ऐतिहासिक सफलता

अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई – 10 किलो 930 ग्राम एम डी, एम डी बनाने की सामग्री, अवैध हथियार, चारपहिया वाहन जप्त, 16 आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता दशरथ माली

 

रतलाम | दिनांक 16.01.2026

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

         पुलिस अधीक्षक को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर दिनांक 16.01.2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर श्री राकेश खाखा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण श्री विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में एसडीओपी जावरा श्री संदीप मालवीय, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री युवराज सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना कालूखेड़ा अंतर्गत ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर लाला के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ अवैध मादक पदार्थ एमडी (MD) बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।

*16 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार–*

पुलिस टीम ने मौके पर 16 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ एमडी का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान:

▪️10 किलो 930 ग्राम एमडी

▪️एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल एवं उपकरण

▪️ वाहनों से भी मिली एमडी

घर की विधिवत तलाशी के दौरान दो चार पहिया वाहनों –

स्कॉर्पियो एवं XUV 700 से भी अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी इन वाहनों के माध्यम से एमडी की सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। उक्त दोनों वाहनों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

*अवैध हथियार बरामद–*

आरोपी के घर की गहन तलाशी में: 02 अवैध 12 बोर की बंदूकें, 91 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।

*राष्ट्रीय पक्षी मयूर का रेस्क्यू–* घर में राष्ट्रीय पक्षी मयूर को अवैध रूप से पालतू बनाकर रखा गया था। सूचना पर रतलाम पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा दो मयूर का रेस्क्यू किया गया। इसके अतिरिक्त कीमती चंदन की लकड़ी भी बरामद हुई है।

थाना कालूखेड़ा पर सभी 16 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/26 अंतर्गत धारा 8, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट

धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

* गिरफ्तार आरोपी–*

1. दिलावर पिता फिरदौस लाला – निवासी चिकलाना

2. याकूब पिता फकीरगुल खान – निवासी देवल्दी

3. इमरान पिता इस्माइल खान – निवासी चिकलाना

4. शोएब पिता अलीम खान – निवासी भीलवाड़ा

5.अजहर पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना

6.अयाज पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना

7. विनोद पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी

8. विक्रम पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी

9. रईस पिता रहीम गुल – निवासी चिकलाना

10.शाहबाज पिता मीर बादशाह – निवासी देवलदी

11.फरीदा पति दिलावर खान

12. बखमीना पति याकूब खान

13. फिजा पति अजहर खान

14. शायना पति दिलावर लाला

15. मुमताज पति इस्माइल खान पठान

16. एक नाबालिक आरोपी

*सराहनीय भूमिका–* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण श्री विवेक कुमार लाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक गायत्री सोनी, उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, उप निरीक्षक राजेश मालवीय, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. नारायण जादौन, प्र.आर. राहुल जाट, प्र.आर. दिलीप रावत, आर मयंक व्यास, आर ललित जगावत, आर राधेय, आर धीरज, आर रवि चंदेल, आर हर्षदीप गोल्डी सहित समस्त पुलिस टीम की अत्यंत सराहनीय भूमिका रही।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button