उत्तर प्रदेशऔरैयादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़
महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे उपस्थित

महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे उपस्थित
औरैया।
आज दिनांक 10 जनवरी 2026, शनिवार को जनपद औरैया स्थित महाकालेश्वर देवकली मंदिर परिसर में गौ रक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आई बहन गौ, गौ रक्षिका गोपाल परिवार सेवा समिति, राजस्थान के माध्यम से चलाए जा रहे गौ सम्मान आवाहन अभियान के अंतर्गत संपन्न हुई।
बैठक में गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनमें—
राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी,
राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा,
राष्ट्रीय प्रवक्ता भाई सूरज पाठक शामिल रहे।
बैठक में गौ माता के संरक्षण हेतु ठोस कदम उठाने और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को गौ रक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है तथा इसके लिए संगठन को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा।
इस बैठक में जनपद औरैया की सदर एवं अजीतमल तहसील से बड़ी संख्या में गौ रक्षक उपस्थित रहे।
बैठक के बाद गौशाला का निरीक्षण
बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों द्वारा देवकली मंदिर परिसर में संचालित आश्रित गौशाला का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि गौशाला की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और गौ माता की सेवा अच्छे ढंग से की जा रही है।
उपस्थित प्रमुख गौ रक्षक
इस अवसर पर प्रमुख रूप से—
गौ रक्षक अक्षय ठाकुर, कुनाल राजपूत, रितिक सेंगर, शनि कुमार, जानू कुमार, देवराज गुर्जर, रितिक राजपूत, बृजेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, दलवीर कुमार सहित अनेक गौ रक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “जय गौ माता, जय श्री सीता राम, जय गिरनारी” के उद्घोष के साथ किया गया।

Subscribe to my channel


