अलवरब्रेकिंग न्यूज़भिवाड़ीराजस्थान
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा
भिवाड़ी (अलवर)।
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अलका लेबोरेटरी केमिकल फैक्ट्री में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 5:45 बजे लगी, जिसकी सूचना 5:51 बजे मोबाइल नंबर 8437421867 से फायर विभाग को दी गई।
आग अलका लेबोरेटरी, प्लॉट नंबर 1124-A में लगी, जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट के कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से फैक्ट्री में रखा केमिकल और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कंपनी प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Subscribe to my channel


