जोधपुरधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
ब्रह्मलिन स्वामी 1008 रामप्रकाश चार्य जी महाराज की अस्थियों का हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर किया गया अवगाहन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग
जोधपुर, 4 दिसम्बर 2025।
जोधपुर जिले के नागोरिगेट कांगा मार्ग स्थित ब्रह्मलिन स्वामी 1008 रामप्रकाश चार्य जी महाराज की अस्थियों का हरिद्वार में विधिवत अवगाहन (अस्थि विसर्जन) किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में संतगण, भक्तगण और अनुयायी उपस्थित रहे।
स्वामी जी के शिष्य संत सुखदेव जी, संत हडमान जी, संत चेतनराम जी, संत राघवेन्द्र जी, संत सुरेशर जी, तथा भक्त मोहनलाल सुथार, बाबुलाल जी (पाली), अशोक जी प्रजापत, रामचंद्र जी (हरियाणा) ने हर की पैड़ी पर पवित्र गंगा तट पर पहुंचकर स्वामी जी की अस्थियों को पूर्ण धार्मिक विधि-विधान के साथ गंगा जी में प्रवाहित किया।
इस दौरान रणजीत आश्रम बालोतरा के मठाधीश महामंडलेश्वर अम्रतरामजी महाराज भी विशेष रूप से हरिद्वार पहुंचे। सभी संतों और भक्तों ने गंगा नदी में स्नान कर पवित्र हर की पैड़ी और सुभाष घाट के दर्शन किए तथा स्वामी जी की अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अस्थि विसर्जन के साथ वातावरण धार्मिक भावनाओं और भक्ति के रंग से सराबोर रहा। उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी रामप्रकाश चार्य जी महाराज के आध्यात्मिक योगदान और समाज सुधार के कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Subscribe to my channel


