बालोतराब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानशिक्षा

सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिलेभर के विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो चीफ सन्तोष कुमार गर्ग

 

बालोतरा। सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बालोतरा जिले की समस्त निजी एवं राजकीय माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक तथा उन्हें सुरक्षित यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी देवाराम प्रजापत ने बताया कि निवंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने अपने निबंधों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के कारण, यातायात नियमों की महत्ता, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दुष्परिणाम, ओवरस्पीडिंग, मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाले खतरे तथा पैदल यात्रियों की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने रचनात्मकता के साथ सामाजिक संदेश भी दिया। कई विद्यार्थियों ने अपने निबंधों में यह उल्लेख किया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं बल्कि जीवन की रक्षा का माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि प्रत्येक नागरिक यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करे तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।

उन्होने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के भीतर जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करती हैं। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को न केवल जानकारी मिली बल्कि वे अपने परिवार और समाज तक भी सड़क सुरक्षा का संदेश पहुँचाने के लिए प्रेरित हुए।

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Santosh Kumar Garg

Beauro Chief Balotra Rajasthan

Related Articles

Back to top button