देशबीकानेरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान

सब खैरियत है……मुकेश पूनिया

राजस्थान हेड डॉ राम दयाल भाटी

 

*सब खैरियत है……मुकेश पूनिया*

*प्रेदश की सत्ता में तुफान से पहले की शांति!*

निकाय और पंचायती राज चुनावों की आहट से हमारी भजनलाल सरकार के मंत्री मंडल में फेरबदल की आशंका फिलहाल टल गई है,इससे सत्तायी हल्कों में राहत की लहर की देखी जा रही है। वहीं सीएम साब ने भी राहत की इस लहर में सत्ता के किरदारों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। वे हर दिन एक किरदार को मुलाकत के बहाने अपने चैंबर में बुलाकर उनसे निकाय और पंचायती राज चुनावों की तैयारियों फीडबेक लेने के साथ टॉस्क भी दे रहे है। उन्होने अपने कई कैबिनेटों को बड़ा टॉस्क देने के साथ आगाह भी कर दिया है कि ये तुफान से पहले की शांति है,मतलब सीएम साब को आभास हो गया है कि निकाय व पंचायती राज चुनाव ही उनकी सरकार का अगला भविष्य तय करेगें। मगर फिलहाल सब खैरियत है।

—————————

*बीकानेर कलक्टरी में गूंजी फटकार*

वैसे तो हमारी प्रशासनिक मुखिया मैडम सबके साथ नम्रता से पेश आती है,मगर इन दिनों प्रशासन के नकारा अफसरों की वजह से उनका मिजाज गरमाया हुआ है। इसका वाकया बीते दिनों कलक्टर सभागार में हुई राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जिला स्तरीय फीडबेक मिटिंग के दौरान सामने आया। मिटिंग में मैडम अफसरों से फीडबेक लेना शुरू किया तो वे बगले झांकने लगे। दरअसल,अफसर बिना तैयारी के ही मिटिंग में अपना मुंह दिखाने की रस्म अदायगी के लिये आये थे,उनको नियमों की जानकारी भी नहीं थी। इससे मैडम का मिजाज इस कदर गरमाया कि उन्होने मिटिंग स्थगित कर अफसरों को जमकर फटकारा। मैडम का मिजाज भांपकर अफसरों ने मौके से चुपचाप निकलने में ही अपनी भलाई समझी,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।

——————-

*अलर्ट मोड पर हमारी खाकी फौज*

बीकानेर की खाकी फौज इन दिनों पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अलर्टता के चलते फौज के आला अफसर जहां खाकी का रिकॉर्ड अपडेट करने में लगे है,वहीं थानेदारों से लेकर सिपहासार ने भी थानों की व्यवस्थाओं को संवारने,फरार और वांच्छित अपराधियों की धरपकड़ के साथ लंबित मामलों को निपटाने में ताकत झोंक रखी है। इधर,नये साल शुरूआती दौर में खाकी फौज की इस अलर्टता से अपराध जगत और दो नंबरी जमात में हलचल सी मची हुई है। लेकिन माजरा क्या है,उनकी समझ में नहीं आ रहा है। दरअसल,अंदरूनी खबर है कि खाकी फौज के विक्टर साब जल्द ही विजिट पर आने वाले है,बस इसी खबर से हमारी खाकी के अलर्ट मोड़ पर होने के कारण बीकानेर में फिलहाल बेस्ट पुलिसिंग का माहौल भी देखने को मिल रहा है,इसलिये फिलहाल सब खैरियत है।

————————

*बीकानेर में बढ़ता जा रहा विदेशी क्रेज!*

एक तरफ जहां देशभर में देशी को बढ़ावा का नारा गूंज रहा है,वहीं हमारे बीकानेर में विदेशी क्रेज बढ़ता जा रहा है। इससे पुलिस और खुफिया ऐजेंसियां भी हैरान है। ताजा मामला विदेशी बालाओं से जुड़ा है,जिन्हे अभी हाल ही पुलिस ने अय्यासी के एक हाईप्रोफाइल ठिकाने से डिटेन किया,इससे पहले भी यहां कई विदेशी बालाएं डिटेन हो चुकी है। वर्क वीजा पर आई ये बालाएं,यहां क्या वर्क कर रही थी किसी छूपा नहीं है। पुलिस ने इन बालाओं को बुलाने वालों का तो पता लगा लिया है,अब उन लोगों का सरगर्मी से पता लगाया जा रहा है,जिनके फुटैज हाईप्रोफाइल ठिकाने सीसीटीवी कैमरों कैद है,इससे शहर के सफेदपोश अय्याश लॉबी में हडक़ंप सा मचा हुआ है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।

———————-

*खतरे में डब्बा माफिया की सल्तनत*

 बीकानेर के दो नंबरी कारोबार जगत का कुख्यात डब्बा माफिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एसओजी मुख्यालय में बहुचर्चित नागालैण्ड फर्जी हथियार कांड की फाईल खुलने के बाद माफिया का नाम क्या उछला,बंदा युवा उद्यमियों की मंडली के साथ घूम-घूमकर खुद का महिमा मंडन करता घूम रहा है,लेकिन पुरानी फितरत ने पीछा नहीं छोड़ रही । इस बार नाम उछला तो मामला हाईलेवल तक चला गया। सुना है फर्जी हथियार लाईसेंस प्रकरण में एसओजी के मूवमेंट से डब्बा माफिया की दो नंबरी सल्तनत पर कभी भी गाज गिर सकती है,मगर फिलहाल सब खैरियत है।

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Dr Ram Dayal Bhati

Editor Rajasthan Mobile Number 97848 14914

Related Articles

Back to top button