खैरथल- तिजारादेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

शफर-ए-शहादत के अंतिम दिन दूध का लंगर, पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने निभाई सेवा

 

 

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट(किशनगढ़बास)

किशनगढ़बास। दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा दी गई महान शहादत की स्मृति में आयोजित शफर-ए-शहादत के अंतिम दिवस पर खैरथल रोड स्थित गुरुद्वारे के समीप सिख समाज के अनुयायियों द्वारा दूध का लंगर लगाया गया। इस पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने स्वयं लंगर में लोगों को दूध पिलाकर सेवा की तथा गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिख समाज के महामंत्री जयसिंह सरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा धर्म और मानवता की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान की स्मृति में बीते आठ दिनों से शफर-ए-शहादत के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में अंतिम दिन खैरथल रोड पर सिख संगत द्वारा दूध का विशाल लंगर आयोजित किया गया।

इस सेवा कार्यक्रम में किशनगढ़बास मंडल अध्यक्ष मनोज मित्तल, महामंत्री जयसिंह सरदार, उपाध्यक्ष जसवंत यादव, तेजसिंह सैनी, मंडल मंत्री विनोद मिश्रा, रमेश जांगिड़, निहाल बंटी, करतार सिंह, मंजीत सिंह, मनमीत सिंह, सतवंत, दीपक सिंह, सुखबीर सिंह, मोंटी सिंह, गोल्डी सिंह, श्याम सिंह, गुरदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाते हुए लंगर सेवा की।

कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में सेवा, समर्पण और भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button