जम्मू कश्मीरदेशपुंछब्रेकिंग न्यूज़
पुंछ में मां अन्नपूर्णा बस्ती का भव्य हिन्दू सम्मेलन आयोजित

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार, पुंछ
पुंछ | 21 दिसंबर 2025 | पूंछ न्यूज जेके
पुंछ शहर की मां अन्नपूर्णा बस्ती में रविवार को सुथरे बावली मंदिर के प्रांगण में हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। वर्षा के बावजूद कार्यक्रम पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रघुनाथ मंदिर के पूज्य संत श्री प्रियादास जी महाराज द्वारा भगवद वचनों एवं आशीर्वचन के साथ किया गया। उनके प्रेरणादायक उद्बोधन से उपस्थित श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
इस अवसर पर आदरणीय श्री लोकेश दत्ता जी ने भारतीय संस्कृति, परंपरा और समाज को जागृत करने हेतु अपने विचार रखे। उन्होंने समाज में संस्कारों और एकता के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम में बहन विजय गीता जी (अध्यापिका) ने पंच परिवर्तन के पांचों विषयों का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए सामाजिक परिवर्तन के लिए इनके महत्व को समझाया।
श्री राजेश जी, प्रधान वाल्मीकि समाज ने सनातन धर्म की महानता पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। वहीं सरदार राजेन्द्र सिंह जी ने सनातन धर्म के माध्यम से जीवन-मूल्यों को सुदृढ़ करने का आह्वान किया तथा गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रान्त बौद्धिक प्रमुख श्री अनम जी ने हिन्दू धर्म की विशेषताओं एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डाला।
बारिश के बावजूद सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम पूरे अनुशासन व श्रद्धा के साथ निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।

Subscribe to my channel


